सपा विधायक सहित अन्य लोंगो से होगी अतिक्रमण हटाने के खर्च की वसूली
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे हटाने के लिये की गयी कार्रवाई का खर्च कब्जाधारकों से वसूलने की योगी सरकार की पहल के तहत जौनपुर में विधायक लकी यादव सहित अन्य लोगों के अतिक्रमण हटाने पर खर्च हुए 5.69 लाख रुपये की वसूली कब्जाधारकों से करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरु कर दी है।
जौनपुर के अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व) रजनीश राय ने गुरुवार को बताया कि अब जिला प्रशासन ने जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज मार्ग तक स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटवाये जाने पर खर्च हुए 05 लाख 69 हजार 186 रूपये की वसूली का नोटिस कब्जा करने वालों को जारी कर दिया गया है। राय ने बताया कब्जाधारकों को उक्त धनराशि राजकोष में जमा कराने के लिये कहा गया है।
वसूली के नोटिस में विधायक लकी यादव एवं उनके भाई ओम और वेद पुत्र स्व. पारसनाथ यादव से 9893 रुपये वसूलने की बात कही गयी है। इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले नगर के अन्य कारोबारियों से भी राय ने अनुरोध किया है कि वे नोटिस में निर्दिष्ट राशि को नगर पालिका परिषद में जमा करा दें।
सं निर्मल
वार्ता