जंगल में चल रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड़-एक गिरफ्तार

जंगल में चल रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड़-एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने गांव रोहाना के जंगल में चलाई जा रही पुलिस को मौके से हजारों लीटर कच्ची शराब के अलावा हजारों लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सजगता बरत रही शहर कोतवाली पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव रोहाना के जंगल में काली नदी के पास कच्ची शराब के निर्माण की फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापामार कार्यवाही की। जहां पर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी सन्नी पुत्र तेजपाल कच्ची शराब की कसीदगी करता हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद मौके से 1890 लीटर कच्ची शराब के अलावा 1500 लीटर लहन बरामद किया। पुलिस ने गड्ढा खोदकर लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया। कच्ची शराब के निर्माण की फैक्ट्री से पुलिस को शराब बनाने के उपकरण में शामिल 200 लीटर के 8 ड्रम, 50 लीटर के 5 ड्रम, 20 लीटर की दो छोटी कैन, एक मग, एक छलनी, मिट्टी की तीन प्याली, तीन पीप, 1 कनस्तर, एल्यूमीनियम के तीन पतीले तथा प्लास्टिक की तीन बाल्टियां बरामद हुई। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर जब कोतवाली आई तो उसके खिलाफ चरथावल थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज मिले और सन्नी की हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई मिली। पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top