बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरा - पिता की मृत्यु - बेटा घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके में बारिश के चलते कच्चा मकान ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
भर्थना के पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मोहरी गांव निवासी सरमन लाल का कच्चा मकान ढह गया । इस घटना में सरमन लाल और उसका बेटा मलबे में दब गये। ग्रामीणों के काफी कोशिश के बाद दोनों को मलबे से निकाला और दोनों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टरों ने 67 वर्षीय सरमन लाल को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर लेखपाल रहित कुमार सविता को मौके पर भेजा गया। उसने बताया कि लगातार बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया जिसमें सरमन लाल की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से विधिक कार्यवाही के बाद दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए और किसान बीमा की तरफ से पांच लाख रुपये पीड़ित परिवार को मुहैया कराए जाएगे।
वार्ता