जमीन विवाद में राशन डीलर की हत्या-बेटे भी घायल, तनाव व्याप्त

जमीन विवाद में राशन डीलर की हत्या-बेटे भी घायल, तनाव व्याप्त

बिजनौर। जमीनी विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक पक्ष ने फायरिंग एवं धारदार हथियारों का सहारा लेते हुए राशन डीलर की हत्या कर दी। आपसी संघर्ष इस वारदात में हमलावरों की चपेट में आकर राशन डीलर के दो बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए लोगों मेरठ भिजवाया है, जबकि पुलिस द्वारा राशन डीलर के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में बने तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घायल हुए लोगों में एक आर्मी का जवान भी है जिसकी कल रविवार को छुट्टी पूरी होने जा रही थी।

शनिवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी निवासी दीपू अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही राशन डीलर देवेंद्र अपने फौजी पुत्र मोहित एवं अतुल के साथ वहां पर पहुंच गया और कहने लगा कि यह महडा उनका है। यह महडा बरसात में चोरी हो गया था। इस पर दीपू कहने लगा कि वह महडे को गांव के राम बहादुर से लेकर आया है। दीपू ने मोबाईल से इसकी सूचना तुरंत ही राम बहादुर के बेटे टिंकू को दी। सूचना पर रामबहादुर, टिंकू नवनीत और विपुल तमंचा एवं धारदार हथियारों के साथ वहां पर पहुंच गए और उन्होंने दूर से ही राशन डीलर और उसके बेटों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। नजदीक पहुंचते ही चाकूबाजी भी की गई जिसके चलते सीने में गोली लगने से 60 वर्षीय राशन डीलर देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोनों बेटे मोहित एवं अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह और शहर कोतवाल राधेश्याम कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए मोहित एवं अतुल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोहित सेना में जवान है और रविवार को उसकी छुट्टी खत्म हो रही थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है

Next Story
epmty
epmty
Top