हाईवे पर गैंगरेप कर हैवानियत का नंगा नाच करने वालों पर लगेगी रासुका- SSP

हाईवे पर गैंगरेप कर हैवानियत का नंगा नाच करने वालों पर लगेगी रासुका- SSP

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा है कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा बाईपास हाईवे पर स्थित बाग में पति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द सजा दिलाते हुए रासुका के अंतर्गत कार्यवाही करेगी। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस की मानिटरिंग सेल को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा है कि एनएच-58 पर भोपा बाईपास के समीप स्थित बाग में पति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। गैंगरेप की इस वारदात के पूरे मामले की वह खुद मार्केटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस 15 से 20 दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट कोर्ट के सामने दाखिल कर देगी। इस मामले में पुलिस की मानिटरिंग सेल को प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 हाईवे किनारे स्थित बाग में पति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। हाईवे पर दंपत्ति को बंधक बनाने वाले आरोपी दंपति को छोड़कर धमकी देते हुए फरार हो गए थे। इस वारदात के अगले दिन कोतवाली पहुंची सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई थी। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म चार युवकों द्वारा किया गया था, जबकि बाकी वहां पर केवल तमाशबीन के तौर पर मौजूद रहे।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव निवासी महिला बीती मंगलवार की देर शाम अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी। जब दोनों पति पत्नी एनएच-58 हाईवे पर भोपा बाईपास फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से तीन चार बाइकों पर सवार होकर आए आठ 10 बदमाशों ने दोनों को रोक लिया। इनमें दो नाबालिग भी थे। इसके बाद युवक दोनों को हाईवे किनारे स्थित बाग में ले गए, जहां आरोपियों ने महिला के पति को पेड़ से बांधा और उसके सामने ही उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। डरे सहमे दंपत्ति ने किसी तरह मुक्त होने के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी और अगले दिन दोनों ने नई मंडी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया था। जांच में जुटी पुलिस ने आशु, इरशाद, जावेद एवं शाहरुख निवासी गांव मखियाली, उस्मान, आबिद, जावेद और शादाब निवासी मदीना कॉलोनी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों में दो नाबालिग हैं जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद 8 को जेल में दो को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top