नकली कोरोना वैक्सीन एवं जांच किट बनाने वाले गिरोह के सदस्यों पर रासुका
वाराणसी। कोविड-19 के मुकाबले को विकसित की गई वैक्सीन के मुकाबले नकली वैक्सीन एवं जांच किट बनाने वाले गिरोह के सरगना एवं उसके साथी पर जिलाधिकारी के आदेशों के उपरांत रासुका लगाई गई है। पुलिस की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने रासुका लगाने की कार्यवाही की है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश पर कोविड-19 की नकली वैक्सीन एवं जांच किट बनाने वाले गिरोह के सरगना लक्सा के रामापुरा निवासी राकेश थवानी एवं चौक के पठानी टोला निवासी संदीप शर्मा के खिलाफ लंका पुलिस की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर रासुका लगाई गई है। लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में 2 फरवरी की रात वाराणसी की एसटीएफ इकाई ने एक मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए नकली कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई में गिरोह के सरगना राकेश थवानी एवं संदीप शर्मा के अलावा लहरतारा के बोलिया निवासी अरुणेश विश्वकर्मा बलिया जनपद के रसड़ा के नागपुर निवासी शमशेर तथा नई दिल्ली के मालवीय नगर निवासी लक्ष्य जावा को गिरफ्तार किया था। इस समय सभी आरोपी जिला कारागार में बंद हैं। अब जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से लंका इंस्पेक्टर की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर राकेश थवानी एवं संदीप शर्मा के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है, जबकि अन्य तीन के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी गई है। एसटीएफ की छापामार कार्यवाही में तकरीबन चार करोड़ रुपए मूल्य की नकली कोविड-19 वैक्सीन, इंजेक्शन एवं टेस्ट किट आदि बरामद किए गए थे।