चने की बाली लेने गई 9 साल की बच्ची से रेप-आरोपी फरार

चने की बाली लेने गई 9 साल की बच्ची से रेप-आरोपी फरार
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। जंगल में स्थित खेतों में चने की बालियां लेने के लिए गई 9 साल की बच्ची को वहां मिले 14 साल के किशोर ने अकेली पाकर दबोच लिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। आरोपी किशोर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार को बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली 9 साल की बच्ची घर से 3 किलोमीटर दूर स्थित खेतों में चने की बाली लेने के लिए गई थी। इसी दौरान अकेली पाकर गांव के ही रहने वाले 14 साल के बच्चे ने उसे दबोच लिया और जबरदस्ती दरिंदगी की वारदात को अंजाम दे दिया। रेप करने के बाद किसी को बताने पर 14 साल के किशोर ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद आग बबूला हुए पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने रेप का शिकार हुई बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया है।





Next Story
epmty
epmty
Top