रानी नांगल चीनी मिल ने किया पाई पाई का भुगतान-नहीं रही कर्जदार
मुरादाबाद। त्रिवेणी इंजीनियरिंग ग्रुप की रानी नांगल शुगर मिल जनपद की सभी मिलों को पछाड़ते हुए किसानों का भुगतान करने के मामले में अव्वल मुकाम पर पहुंच गई है। रानी नांगल चीनी मिल ने पिछले सत्र में खरीदे गये गन्ने का किसानों को पाई पाई का भुगतान कर दिया है। जिसके चलते वह क्षेत्रीय किसानों की कर्जदार नहीं रही है। शुगर मिल ने किसानों को 335 करोड रुपए का बकाया भुगतान करते हुए कर्जे से शत-प्रतिशत मुक्ति पा ली है।
रविवार को जनपद मुरादाबाद के रानी नांगल में स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग ग्रुप की शुगर मिल किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान करते हुए किसानों का बकाया भुगतान करने के मामले में अव्वल स्थान पर पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय आर भुसरेड्डी और डीएम मुरादाबाद के निर्देशन में जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह रानी नांगल मिल पर बकाया किसानों का 335 करोड रुपए का भुगतान कराने में सफल रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह के प्रयासों से क्षेत्रीय किसानों को वर्ष 2020-21 के दौरान रानी नांगल चीनी मिल में डाले गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान हो गया है। जिसके चलते रानी नांगल शुगर मिल किसानों की कर्जदार नहीं रही है। गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय आर भुसरेड्डी प्रदेश के जिलाधिकारियों व जिला गन्ना अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसानों को बकाया भुगतान कराने के प्रयासों में लगे हुए हैं। जिसके चलते त्रिवेणी इंजीनियरिंग ग्रुप की चीनी मिलें अपर मुख्य सचिव गन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए किसानों का बकाया भुगतान करने में लगी हुई है। शनिवार को ही जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में स्थापित त्रिवेणी शुगर मिल किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करते हुए किसानों के बकाया कर्ज दे मुक्ति प्राप्त कर चुकी है।