किसान महापंचायत के मंच पर पहुंचे राकेश टिकैत-9 माह बाद जिले में आमद
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की जा रही महापंचायत के लिए बनाए गए मंच पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। तकरीबन 9 माह पहले राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के तहत आरंभ हुए किसानों के धरने के बाद आज रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की धरती पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की आमद हुई है। राकेश टिकैत को मंच पर देखते ही किसानों की बांछें खिल गई है।
शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जा रही किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे हैं। महापंचायत स्थल पर पहुंचते ही राकेश टिकैत को मंच पर बुला लिया गया और उनका गर्मजोशी के साथ किसानों की ओर से स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही किसानों की महापंचायत वैसे तो राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की गई है, लेकिन इसके आयोजन से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा भारतीय किसान यूनियन के कंधों पर डाला गया है। पिछले काफी दिनों से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गांव दर गांव घूमकर किसानों को महापंचायत में पहुंचने का आह्वान कर रहे थे। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर की धरती पर तकरीबन 9 माह बाद आगमन हुआ है। पिछले वर्ष किसान आंदोलन के तहत राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जब धरने की शुरुआत की गई थी तो उसी समय राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच कर गए थे। उस दिन के बाद आज रविवार को महापंचायत के मददेनजर राकेश टिकैत की तकरीबन 9 माह बाद मुजफ्फरनगर की धरती पर आमद हुई है। गाजीपुर बॉर्डर से लेकर मुजफ्फरनगर के धरना स्थल तक राकेश टिकैत का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।