राजभर का पलटवार- पिछडा, दलित भैंसा है तो नहीं जाना वोट मांगने

लखनऊ। सुभासपा के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बलिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस के नजर में पिछडे, दलित समाज भैंसा है तो इनके बीच में वोट मांगने मत जाना।
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि बीेजेपी विधायक पिछडे समाज का अपमान कर रहे हैं। पिछडे, दलित शोषित, वंचित समाज को भैंसा कह रहे हैं। ओपी ने कहा है कि समाज के लोगों सुनो यह तुम्हें क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव आ रहे हैं इन्हें बता देना कौन क्या है। बीजेपी आरएसएस के नजर में पिछडे, दलित समाज भैंसा हैं तो इनके बीच में वोट मांगने मत जाना।
Next Story
epmty
epmty