बंद होने के बाद भी बारिश का कहर जारी- भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान

बंद होने के बाद भी बारिश का कहर जारी- भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। बंद होने के बाद भी बारिश का कहर जारी है। नींव में बरसात का पानी भर जाने की वजह से तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा है। गनीमत इस बात की रही है कि पुलिस और प्रशासन ने पहले ही सूझबूझ दिखाते हुए आसपास के मकानों को खाली कर लिया था।

शहर के मोहल्ला लाल मोहम्मद में थाना कोतवाली के पीछे हुए एक बड़े हादसे में नावेद पुत्र शहाबुद्दीन का तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा है। मकान के गिरते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इस घटना में किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि नींव में पानी भरने की वजह से जर्जर हो चुके मकान के अलावा पुलिस और प्रशासन द्वारा आसपास के कई अन्य मकानों को भी एहतियात बरतते हुए पहले ही खाली कर लिया था।

शनिवार की देर रात जब नावेद का मकान भरभराकर गिरा तो अचानक हुई मकान गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा उठे।

हादसा होते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में किसी तरह के जान और माल के नुकसान के नहीं होने पर लोगों ने पुलिस की सूझबूझ की तारीफ करते हुए उसकी प्रशंसा की है।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top