बैराज से छोड़े गए पानी से रेलवे ट्रैक धंसा-रोका गया रेलों का आवागमन

सहारनपुर। हथिनी कुंड बैराज से यमुना में छोड़े गए पानी ने अब चौतरफा आफत के हालात खड़े कर दिए हैं। हालात कुछ ऐसे हुए हैं कि यमुना में छोड़े गए पानी की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक नीचे धंस गया है। जिससे रेलों का आवागमन रोकना पड़ा है।
सोमवार को सहारनपुर से मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक हथिनी कुंड बैराज से यमुना में पानी छोड़े जाने की वजह से अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जंगलों के रास्ते पहुंचे यमुना के पानी से रेलवे ट्रैक नीचे धंस गया है। सहारनपुर से अंबाला जाने वाले रेलवे ट्रैक के पूरी तरह से जमीन के अंदर धंस जाने से हादसा रोकने के मद्देनजर रेलों के आवागमन को रोक दिया गया है।
अमृतसर एक्सप्रेस को फिलहाल सहारनपुर से 1 किलोमीटर दूर स्टेशन पर खड़ी कर दिया गया है। थाना सरसावा क्षेत्र के हैदरपुर रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के धंसने की वजह से ट्रेनों के आवागमन को फिलहाल रोक दिया गया ह।
जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को सुचारू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी जंगलों के रास्ते होता हुआ हैदरपुर रेलवे लाइन के पास तक पहुंचा है। जिसके चलते रेलवे ट्रैक हंसने की घटना हुई है।