सहारनपुर में पूर्व पीएम के नाम पर होगा रेलवे स्टेशन

सहारनपुर में पूर्व पीएम के नाम पर होगा रेलवे स्टेशन

सहारनपुर। देवबंद से होते हुए रुड़की जाने वाली रेल लाइन पर गांव बनेडा में बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत जिला प्रशासन से रेलवे स्टेशन के नामकरण के संबंध में रिपोर्ट मांग चुके हैं।

मेरठ प्रांत बजरंग दल प्रमुख विकास त्यागी ने जनपद सहारनपुर के ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर बताया था कि केंद्र सरकार द्वारा देवबंद से रुड़की तक नई रेलवे लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत कोतवाली क्षेत्र के गांव बनेडा में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाना चाहिए। हिंदूवादी संगठनों और जनपद के लोगों की मांग पर रेलवे मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से रेलवे स्टेशन के नामकरण के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिला प्रशासन से इससे पहले ही रिपोर्ट मांग ली गई थी। अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसडीएम देवबंद राकेश कुमार सिंह ने तकरीबन 1 साल पूर्व शासन को रेलवे स्टेशन का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने की बात कही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top