खाद की दुकानों पर छापेमारी- 3 के लाइसेंस निरस्त

खाद की दुकानों पर छापेमारी- 3 के लाइसेंस निरस्त

फर्रुखाबाद। जनपद में किसानों को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिये शनिवार को खाद की दुकानों पर छापेमारी की गयी। इसमें 31 खाद विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण कर 03 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये, 01 को कारण बताओ नोटिस देकर 15 दुकानों से खाद के नमूने एकत्र किये गये।

जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में किसानों को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिये जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह के साथ गठित की गई। संयुक्त टीमों ने जिले के कायमगंज फर्रूखाबाद सदर व अमृतपुर तहसील के खाद विक्रेताओं के यहां आज छापेमारी की। संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान 15 खाद के नमूने भरकर जांच के लिये भेजे। इस दौरान 31 खाद विक्रेताओं के यहां की गई छापेमारी के दौरान मोहम्मदाबाद खण्ड विकास के ग्राम लुकुटपुरा स्थित शिवम खाद एवं बीज भण्डार, कन्हैया मुरहास स्थित जय मां गंगा ट्रेडर्स, पट्टी खुर्द स्थित प्रिंस खाद भण्डार जांच के दौरान आवश्यक अभिलेख न दिखा पाने के मामले को लेकर तीनों खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये। इसके साथ ही नाला बघार स्थित पीसीएफ बफर गोदाम के अभिलेख उपलब्ध न कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि इफको की डीएपी की 37,500 बोरी आज जिले की सहकारी समितियों, एग्रो जंक्शन एवं आईएफएफडी केन्द्रों पर भेजी गईं। जिससे जिले में उर्वरकों को प्राप्त करने के लिये किसानों को डीएपी खाद व अन्य खाद उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि खाद भण्डारों की शिकायत मिलने पर छापेमारी का अभियान जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top