अरिहंत प्रशासन पर छापा- आईटी खंगाल रही कोठी, प्रेस, दफ्तर

मेरठ। महानगर के अरिहंत प्रकाशन की कोठी, प्रेस और दफ्तर पर आयकर विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही से मेट्रो सिटी के उद्योगपतियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। सवेरे के समय पहुंची आयकर विभाग की टीम में प्रशासन के दस्तावेजों को खंगाल रही है।
बृहस्पतिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा बड़े प्रकाशकों में गिने जाने वाले अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई है। देश भर में किताबें, गाइड और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें बेचने वाले अरिहंत प्रकाशन की कोठी, दफ्तर और प्रेस पर हो रही छापामार कार्यवाही से मेट्रो सिटी के उद्योगपतियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर स्थित अरिहंत प्रकाशन की प्रेस, कोठी और दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस डेरा डाले हुए पड़ी है। किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से बेहतर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। महानगर के सुशांत सिटी में स्थित मनोज सिंघल के यहां भी आयकर विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के निशाने पर आए मनोज सिंघल अरिहंत प्रकाशन के लिए जमीनों की खरीद परोपकार का काम देखते हैं।