शाहीन बाग के बाद मुजफ्फरनगर में छापा - करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद

शाहीन बाग के बाद मुजफ्फरनगर में छापा - करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद

मुजफ्फरनगर। गुजरात एटीएस को शहर के भीतर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। शहर के किदवई नगर मोहल्ले में गुजरात एटीएस की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद की है। इतनी बड़ी हेरोइन की खेप बरामद होने से मुजफ्फरनगर एक बार फिर से ड्रग्स कारोबारी के मामले में सुर्खियों में आ गया है।

रविवार को गुजरात एटीएस की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर में छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन करोड़ों रुपए की कीमत की हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले एनसीबी की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारकर 97 किलो अफगानी ड्रग्स बरामद करते हुए 30 लाख की नगदी भी बरामद की थी और जनपद शामली के कैराना में छापामार कार्यवाही करते हुए अहमद और दो अफगानी नागरिको को गिरफ्तार किया था। अहमद से की गई पूछताछ में मुज़फ्फरनगर के रहने वाले हैदर के नाम का खुलासा हुआ था। एनसीबी और गुजरात की एटीएस ने हैदर को दबोचकर जब सख्ती से पूछताछ की तो हैदर ने अपने मुज़फ्फरनगर वाले घर में ड्रग्स रखे होने का कबूलनामा किया।

रविवार को हैदर की ओर से दी गई जानकारी के बाद टीम ने किदवईनगर वाले घर पर छापा मारकर करीब करोड़ो रूपये की हेरोइन बरामद की है। बताया जाता है कि टीम मुजफ्फरनगर से हैदर के एक साथी इमरान को भी अपने साथ ले गयी है। बताया जा रहा है कि करीब 30 साल पहले हैदर उर्फ़ चुन्नू दीवार छाप पेंटर था। 20 साल पहले हैदर दिल्ली चला गया था और वहां पर चोरी के मामले में जेल गया था, इसके बाद हैदर शाहीन बाग़ में रहने लगा था। बस यही से इसकी जिंदगी में बदलाव आया और हैदर कुछ ही सालो में करोड़पति बन गया।

हैदर ने इसके बादजेनबिया स्कूल किदवईनगर में अपना एक आलिशान मकान बनाया, इससे पहले इसका खजूर वाली गली में एक टूटा-फूटा से छोटा सा घर हुआ करता था। बताया गया है कि गुजरात के समुंद्री तट पर भी एटीएस ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी, उसमें भी हैदर का नाम आया है। अब धीरे-धीरे इन मौत के सौदागरो का खुलासा हो रहा है।

epmty
epmty
Top