लखनऊ एवं गाजियाबाद की घटना को लेकर वाल्मीकि समाज में दिखा रोष

लखनऊ एवं गाजियाबाद की घटना को लेकर वाल्मीकि समाज में दिखा रोष

सहारनपुर। वाल्मीकि समाज ने लखनऊ और गाजियाबाद में हुई निर्मम घटना को लेकर जनपद सहारनपुर के जिलाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा वाल्मीकि समाज ने रोष जताते हुए सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ के नाम दीया।

शुक्रवार को डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में वाल्मीकि समाज ने लखनऊ के थाना गोमतीनगर में प्रदर्शन रहे सफाई कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर गहरा रोष जताते हुए पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि थाना गोमतीनगर लखनऊ में सफाई कर्मचारी अपने साथी की मृत्यु की शिकायत दर्ज कराने के लिये पहुंचे थे। परन्तु पुलिस के द्वारा उनकी शिकायत दर्ज नही किये जाने पर सफाई कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रदर्शन किया। जिस पर पुलिस द्वारा उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि सफाई कर्मचारियों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये और मृतक वाहन चालक के आश्रितों को 5000000 रूपये का मुआवजा व नौकरी दी जाए। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के राधेश्याम, बब्लू, सुरजीत घाघट, अमित कुमार शिव, रमेश टाक, अनुज बोहत, रिंकू बोहत, प्रदीप हंस, सावन बिरला आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top