नीम हकीम खतरा ए जान पेड़ पर टांगी ग्लूकोज की बोतल शुरू कर दिया इलाज
हरदोई। झोलाछाप चिकित्सक ने मरीजों को जमीन पर लिटाकर ही उनका उपचार शुरू कर दिया। इस दौरान चिकित्सक ने मैदान में खड़े पेड़ पर ग्लूकोज की बोतल टांगी और मरीज को चढानी शुरू कर दी। इस बीच मरीज के आसपास ही बंधी भैंस भी नीम हकीम की इस चिकित्सा प्रणाली को नजदीक से निहारती रही। इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओं ने जांच कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किये है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हरदोई जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना इलाके के गांव गाजू में एक झोलाछाप चिकित्सक अपना अजीबों गरीब दवाखाना चलाते हुए अपनी अलग की कार्यशैली में मरीजों का इलाज कर रहा है। चिकित्यास्थल पर भारी गंदगी के बीच पेड़ के नीचे मरीजों का इलाज करने में जुटा झोलाछाप चिकित्सक पेड़ की टहनी पर बोतल टांगकर मरीज को गलूकोज चढ़ा रहा है। इलाज की इस तरह की अजीबो गरीब कार्यशैली को देखकर किसी क्षेत्रीय नागरिक ने बाकायदा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के प्रभारी को पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद समुचित कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया है कि इस तरह के कृत्य को किसी भी दशा में सही नहीं ठहराया जा सकता है। इस मामले में जांच कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी एक झोलाछाप चिकित्सक का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था। जिसमें वह भी एक बाग में पेड पर बोतल टांगकर मरीजों का इलाज करता हुआ दिखाई दे रहा है।