टिकट मिलते ही शुरू हुआ विरोध मुजफ्फरनगर में फूंका इस प्रत्याशी का पुतला
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए प्रत्याशी के साथ सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली बात हो गई है। सपा उम्मीदवार का विरोध करते हुए इलाके के ब्राहमण एवं पाल समाज के लोगों ने पुतला फूंककर अपना विरोध जताया और प्रत्याशी बदलने की मांग उठाई।
सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान की सीटों में शामिल सदर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के छोटे पुत्र सौरभ स्वरूप बंटी को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। अचानक से पिछले दिनों ही हॉर्डिंगों के रूप में राजनीति के पटल पर दिखाई दिये सपा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी की उम्मीदवारी का ऐलान होते ही लोगों में उनके नाम को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। सदर विधानसभा सीट के मोहल्ला गाजावाली में इकट्ठा हुए ब्राह्मण एवं पाल समाज के लोगों ने गौरव स्वरूप बंटी की समाजवादी पार्टी से उम्मीदवारी का विरोध करते हुए सड़क पर उनका पुतला फूंका और उनकी उम्मीदवारी पर गहरा विरोध जताया और कहा कि गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी का लगातार विरोध किया जाएगा। इसके अलावा ब्राह्मण समाज के लोगों ने भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज के निकट इकट्ठा होकर सौरभ स्वरूप बंटी की उम्मीदवारी पर गहरा रोष जताया। समाजवादी पार्टी से जुड़े ब्राह्मण समाज के राकेश शर्मा को टिकट नहीं दिए जाने पर समाज के लोगों ने अपना विरोध जताया है। इस विरोध प्रदर्शन में बिट्टू प्रधान, अनुपम शांडिल्य, अखिल वत्स, अमन शर्मा, सोनू शर्मा, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, निशांत शर्मा, समद खान, विक्की चौधरी, विशाल दुबे आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।