कोटा में कोटे का विरोध-भीम आर्मी एवं आसपा का कलेक्ट्रेट में डेरा

कोटा में कोटे का विरोध-भीम आर्मी एवं आसपा का कलेक्ट्रेट में डेरा
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के फैसले के विरोध में दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के आह्वान में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।

बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं दलित संगठनों से जुड़े लोग जिले के विभिन्न स्थानों से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे और बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के बाद सड़क पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जहां धरना देते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एससी एसटी के आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के क्रीमी लेयर के आदेश को अस्वीकार कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह सब सरकार का एक बड़ा षड्यंत्र है, जिसके चलते सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में शीघ्र ही कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से क्रीमी लेयर को लेकर दिए गए आदेश को निरस्त करायें । बसपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी अलग-अलग कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरक्षण में कोटे का विरोध किया।

Next Story
epmty
epmty
Top