जन्माष्टमी पर चल रहा था कार्यक्रम-करतब दिखाने में 8 झुलसे

जन्माष्टमी पर चल रहा था कार्यक्रम-करतब दिखाने में 8 झुलसे

गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाते समय आग लग गई। इसकी चपेट में आकर 5 बच्चों समेत आठ लोग झुलस गए। हादसा होते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। आग में झुलसकर घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद हापुड़ के कस्बा पिलखुवा के मोहल्ला गढी में सोमवार की रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर श्रद्धालुगण भजन गाते हुए पूजा अर्चना में व्यस्त थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने मुंह के भीतर पेट्रोल भरकर कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को करतब दिखाने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि एक युवक ने डंडे में कपड़ा बांधकर उसमें आग लगा रखी थी। जैसे ही बोतल से पेट्रोल मुंह में भरने के बाद युवक ने डंडे में जल रही आग पर छिडका, उसी समय युवक के हाथ में मौजूद पेट्रोल की बोतल ने भी आग पकड़ ली। आग बढ़ती हुई युवक ने आनन-फानन में हाथ में पकड़ी बोतल जमीन पर फेंक दी। जिससे आग की चपेट में आकर आसपास खड़े कई बच्चे चोटिल हो गए। आग की चपेट में आकर मोहित समेत पांच बच्चे व तीन अन्य लोग झुलस गए। आग लगने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जैसे तैसे मौके पर जमा हुए लोगों ने फैल रही आग पर काबू पाया। जिसके चलते कार्यक्रम को वहीं पर ही समाप्त कर दिया गया। आग की चपेट में आकर झुलसे सभी लोगों व बच्चों को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले के प्रति अपनी अनभिज्ञता दर्शाई है।



epmty
epmty
Top