रामपुर जाते वक़्त प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां दो बार टकराईं

अमरोहा। मृतक किसान नवरीत सिंह के अरदास में शामिल होने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो बार-बार हादसे का शिकार हुईं. पहली बार उनके काफिले की गाड़ियां हापुड़ के पास टकरा गईं. जबकि दूसरी ऐसा ही हादसा अमरोहा में भी हो गया. यहां भी प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी किसी अन्य गाड़ी से भिड़ गई. तेज रफ्तार की वजह से तीन अन्य गाड़िया आपस में टकरा गईं. किसी के चोटिल या हताहत होने की खबर नहीं है. कांग्रेस महासचिव सही सलामत रामपुर पहुंच चुकी हैं।

पहली बार प्रियंका के काफिले की गाड़ियां गढ़गंगा टोल प्लाजा के पास टक्कर गईं. बताया जा रहा है कि प्रियंका जिस गाड़ी में बैठी उसकी ब्रेक लगाने से पीछे की दो गाड़ियां टकरा गईं. हालांकि कार के बोनट में मामूली खरोंच थी. इसके बाद यहां से प्रियंका गांधी फिर रामपुर के लिए रवाना हुईं. लेकिन रास्ते में अमरोहा के पास फिर उनके काफिले की गाड़ियां हादसे का शिकार हो गुईं. इस बार टक्कर जबरदस्त थी, जिसमें एक गाड़ी का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस बार अमरोहा जनपद के नेशनल हाइवे पर स्थित जोया कस्बे के पास कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले के गाड़ी दूसरी से टकराई. उनके काफिले की गाड़ी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी की गाड़ी से टकरा गई. इससे एक के बाद एक कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस मामले में पता चला कि जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी की गाड़ी उनका कोई परिचित प्रशांत चला रहा था. वह परीक्षा देने जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ है. हादसे में किसी को चोट नहीं आई. जिसके बाद प्रियंका गांधी रामपुर के लिए रवाना हो गई हैं. हालांकि इस मामले में क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, पूर्व मंत्री नावेद मियां ने उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटना देखने को मिली थी. इस हिंसा के दौरान करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस प्रदर्शन के दौरान एक किसान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी।