कारागार में बंद कैदी पेड़ पर लटका मिला-भाई ने की जांच की मांग
अलीगढ़। सिलेंडर चोरी करने के आरोप में जेल भेजे गए कैदी का शव कारागार में खड़े पेड़ पर लटका मिलने से जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गमछे के सहारे पेड़ पर झूल रहे कैदी के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के बड़े भाई ने कहा है कि उसका भाई खुद फांसी नहीं लगा सकता है, इसलिए मामले की जांच की जानी चाहिए।
सोमवार को अलीगढ़ जिला कारागार के सीनियर सुपरिटेंडेंट विपिन मिश्रा ने बताया है कि जनपद के थाना खैर के भानेरा निवासी ओमकार पुत्र होतीलाल को वर्ष 2021 की 18 सितंबर को जिला कारागार से छोड़ा गया था। इसके बाद सिलेंडर चोरी करने के मामले में ओंकार के परिवार वाले उसे खुद 24 सितंबर को फिर से जिला कारागार में छोड़ गए थे। कैदी ओमकार आईपीसी की धारा में जिला कारागार में निरुद्ध था। उनका आरोप है कि वह नशा करता था और उसके पत्नी व बच्चे भी नहीं थे। पुलिस ने बताया है कि कैदी से मुलाकात और फोन पर भी उसके साथ कोई भी बात नहीं करता था। परिवार वाले भी एक बार छोड़कर जाने के बाद दोबारा जेल में कभी मिलने नहीं आए। सोमवार की सवेरे कैदी ओंकार का शव जिला कारागार के प्रांगण में खड़े एक पेड़ पर गमछे से लटका लटका हुआ पाया गया है मृतक कैदी का शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवारजनों को जेल प्रशासन की ओर से सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से मिलने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया था। उधर मृतक कैदी ओंकार के बड़े भाई बिरम ने बताया है कि ओंकार की शादी नहीं हुई थी। हम चार भाई हैं, 2 गुरुग्राम में नौकरी करते हैं और 2 गांव में ही रहकर मजदूरी आदि कर अपना पेट पाल रहे हैं। ओंकार गाड़ी चलाता था और शराब पीता था। फिर हमने कहा है कि ओंकार खुद फांसी नहीं लगा सकता है। इसलिए मामले की जांच की जानी जरूरी है।