हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी फरार-खोजबीन जारी

हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी फरार-खोजबीन जारी

बांदा। जिला कारागार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक शातिर चोर कारागार कर्मियों की तमाम चौकसी को तार-तार करते हुए फरार हो गया। माफिया डॉन और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के इस जेल में आने और चित्रकूट जेल में हुए खूनी खेल के बाद जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था कई चरणों के तहत कर रखी है।

दरअसल गिरवां थाने के बरसड़ा बुजुर्ग गांव के निवासी शातिर चोर विजय औरख को इसी साल 6 जनवरी को किसी मामले में जिला कारागार में लाया गया था। जेल अधीक्षक एके सिंह के मुताबिक रविवार की देर शाम जब रोजाना की तरह बंदियों की गिनती की गई तो बैरक नंबर 4 बी में बंदी विजय औरख नहीं मिला। शातिर चोर की बैरक और जेल के हर संभावित स्थान पर खोजबीन की गई। उसके बाद 8.30 बजे बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल का अलार्म बजवाया गया। जिला कारागार से शातिर चोर के फरार हो जाने की जानकारी मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ मंडल कारागार पुलिस फोर्स के साथ कारागार में पहुंचे और दोबारा से अपने सामने कैदियों की गिनती कराई। फोर्स के माध्यम से जेल में तलाशी अभियान चलाते हुए शातिर चोर की तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल सका।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम लगभग 6.00 बजे अन्य बंदियों के साथ विजय औरख ने भी खाना खाया था। इसके बाद रोजाना की तरह शाम को जब जेल में बंद सभी कैदियों की गिनती कराई गई तो वह गायब मिला। साथियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि वह पानी पीने के लिए अपनी बैरक से निकला था। इसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि कुख्यात माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में आने के बाद कारागार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जेल के अंदर और बाहर कुल 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा दो प्लाटून पीएसी के साथ भारी पुलिस फोर्स हमेशा कारागार के बाहर और अंदर तैनात रहती है। इसके बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक शातिर चोर का जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर फरार हो जाना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top