प्रधान पद का पर्चा- बढी भीड़- होने लगा ब्लैक- बरपा हंगामा

प्रधान पद का पर्चा- बढी भीड़- होने लगा ब्लैक- बरपा हंगामा

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत खंड विकास कार्यालय पर की जा रही प्रधान पद के पर्चो के दाम भीड़ बढ़ते ही बढ़ गए। नाम निर्देशन पत्र ब्लैक किए जाने का आरोप लगाते हुए दावेदारों ने हंगामा कर दिया। बाद में खंड विकास अधिकारी ने पर्चो की बिक्री कर रही है एक महिला समेत दो कर्मचारियों को वहां से हटाकर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई।

दरअसल ब्लॉक कार्यालय में इन दिनों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के पर्चो की बिक्री की जा रही है। नाम निर्देशन पत्रोें की बिक्री के तीसरे दिन मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय में बिक्री के लिए जिला मुख्यालय से 500 नाम निर्देशन पत्र लाए गए थे। पर्चे खरीदने के लिए ब्लॉक कार्यालय पर दावेदारों की भीड़ जुटी हुई थी। जिससे पर्चा बिक्री काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लग गई। जिसका फायदा उठाते हुए ब्लाक कर्मचारियों ने पर्चो को काले बाजार में बेचना शुरू कर दिया। ओबीसी और महिला पद के पर्चे के निर्धारित किए गए 150 रूपये के स्थान पर 300 रूपये वसूले जाने लगे। उधर कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी बहती गंगा में हाथ धोने के लिये मौके का फायदा उठाते हुए लोगों से अतिरिक्त रुपए ऐठकर उन्हें पिछले दरवाजे से पर्चे उपलब्ध कराने लगे। कार्यालय पर फैली इस अव्यवस्था को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में लोगों ने एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा से फोन पर मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए बीडीओ को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद हरकत में आये बीडीओ ने महिला कर्मचारी समेत दो कर्मियों को संबंधित काउंटर से हटाकर उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों को तैनात कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top