रंग लाया पुलिस का दबाव- माफिया डॉन ने किया सरेंडर

रंग लाया पुलिस का दबाव- माफिया डॉन ने किया सरेंडर

प्रयागराज। ब्लाक प्रमुख हत्याकांड में फरार चल रहे पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज में एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। धनंजय सिंह राजधानी लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में 25000 रूपये के इनामी थे।

शुक्रवार को बाहुबली माफिया डॉन पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज पहुंचकर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होकर आत्मसमर्पण करते हुए पुलिस को चौका दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। बाहुबली के सर्रेडर करने को लेकर न्यायालय परिसर में काफी समय तक भारी गहमागहमी बनी रही।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरधारी के बयान के आधार पर बीती 6 जनवरी की रात में गैंगवार के तहत लखनऊ में की गई प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल होने का आरोपी बनाया गया था। इसके साथ ही धनंजय सिंह पर एक घायल शूटर राजेश तोमर का सुल्तानपुर और लखनऊ में इलाज कराने में मदद करने का आरोप भी लगा है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद पुलिस कई दिन से शांत बैठी हुई थी। लेकिन बुधवार रात को अचानक पुलिस द्वारा पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में उसके कुर्सी रोड स्थित आवास शारदा व सरस्वती अपार्टमेंट में पूर्व सांसद के फ्लैट और उसके बेहद करीबी साथी के मालवीय नगर स्थित आवास पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गयी थी। इस दौरान पुलिस ने एक बर्खास्त सिपाही के घर पर भी दबिश दी थी। लेकिन धनंजय सिंह का कहीं भी पता नहीं चल सका था। इस दौरान उसके दो ठिकानों से 3 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बाद में इन तीनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पुलिस को अजीत सिंह हत्याकांड में तीन अन्य आरोपियों रवि यादव, राजेश तोमर शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर की भी तलाश है।

शुक्रवार को बाहुबली पूर्व सांसद द्वारा एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किये जाने से पुलिस को एक बडा झटका लगा है। हालांकि बाहुबली के सरेंडर से पुलिस की कुछ परेशानिया कम हुई है। लेकिन बाहुबली की गिरफ्तारी से हासिल होने वाली एक बडी उपलब्धि से पुलिस को वंचित रहना पडा है। वैसे माना जा रहा है कि बाहुबली पूर्व सांसद को पुलिस के भारी दबाव और उसकी ताबडतोड दबिशों ने ही सरेंडर के लिए मजबूर किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top