UP में President's Rule लगाया जाए : फैसल लाला

रामपुर । आज जिला रामपुर में गांधी जयंती पर एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास के साथ हाथरस की बेटी मनीषा को दी श्रृद्धांजलि दी गई और शाहबाद गेट काशीराम कलौनी में दर्जनों महिलाओं सहित अनेकों लोगों के साथ रखा उपवास रखा गया।
इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज़ नही है इसलिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, महिलाएं भाजपा सरकार में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, बेख़ौफ़ अपराधी महिलाओं और मासूम बच्चियों को अपनी दरिंदगी का शिकार बना रहे हैं इसलिए अब महिलाएं भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाना चाहती हैं एक ऐसी सरकार जो फ्री बस, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली सहित महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दे सके।
आम आदमी पार्टी भारत के राष्ट्रपति से यह माँग करती है कि उत्तर प्रदेश में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए साथ ही हाथरस के ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित संवेदनहीन पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए।
इस मौके पर ज़िला महासचिव जुल्फेकार तुर्की, महिला ज़िलाध्यक्ष नरगिस खान, SC.ST प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अविनाश तपन ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला।
इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी, ज़िला सचिव अब्दुल वहाब, विधानसभा अध्यक्ष हुमायूं खान लाला, सैदनगर ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान अली, अनीता, शहनाज़ बी, फ़ायज़ा बी, निगहत बी, प्रेमवती, सुनीता, ममता, शांति आदि लोग मौजूद रहे।