फरार हुए पूर्व मंत्री पर इनाम घोषित करने की तैयारी- कर सकते हैं सरेंडर
मेरठ। अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के भीतर अवैध रूप से मीट की पैकिंग और उसकी आपूर्ति का कारोबार पकड़े जाने के बाद से परिवार समेत फरार चल रहे बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी का पुलिस अभी तक परिवार समेत कोई पता नहीं लगा सकी है। पूर्व मंत्री के मकान पर कुर्की का वारंट चस्पा करने वाली पुलिस अब पूर्व मंत्री और उनके परिवार पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।
बुधवार को अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में मीट की प्रोसेसिंग एवं पैकिंग तथा आपूर्ति किए जाने का मामला पुलिस और प्रशासन द्वारा पकड़े जाने के बाद से अभी तक फरार चल रहे बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस अब उनके और परिवार वालों के ऊपर इनाम घोषित करने की तैयारी में लग गई है। हालांकि कई साल से बंद चल रही अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के भीतर मीट का कारोबार चलने के खुलासे के बाद से प्रशासनिक कार्यवाही और जिम्मेदार अफसरों पर सवाल भी उठ रहे हैं। नागरिकों का मानना है कि बिना संरक्षण के अवैध तरीके से मीट का कारोबार किया जाना किसी भी दशा में संभव नहीं हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में पुलिस और प्रशासन की टीम ने खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापामार कार्रवाई करते हुए तकरीबन पांच करोड रुपए की कीमत का मीट बरामद किया था। जबकि जिले के जिम्मेदार अफसरों को यह सूचना की थी कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्ट्री पिछले काफी समय से बंद पड़ी हुई है। मीट पकड़े जाने की घटना के बाद से पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनका परिवार फरार चल रहा है।
हालांकि पुलिस एक्शन में भी है। लेकिन उसके हाथ फिलहाल अभी तक खाली है। पुलिस को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार का अता पता नहीं है। उधर बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन का लगातार शिकंजा कडा होने से पूर्व मंत्री और उनका परिवार अब सरेंडर करने की विराट में लगा हुआ है।