दिवाली को जहरीला बनाने की तैयारी- छापों में मिल रहा मिलावटी मावा

दिवाली को जहरीला बनाने की तैयारी- छापों में मिल रहा मिलावटी मावा

मुजफ्फरनगर। सक्रिय हो चुके समाज और स्वास्थ्य के दुश्मनों ने दीपावली के 5 दिनी पर्व की श्रंखला को चंद रूपयों के चक्कर में जहरीला बनाने की तैयारी शुरू कर रखी है। त्योहारों को लेकर सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर समाज के इन दुश्मनों की पोल पट्टी खोलने में लगा हुआ है। छापामार कार्यवाही के दौरान खराब अवस्था में बरामद हुआ 30-40 मावा टीम द्वारा नष्ट करा दिया गया है। टीम ने मावा आदि बनाने वाली इकाइयों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए फर्जी मावा निर्माण में काम आने वाले सामान जब्त करते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।

मंगलवार को सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल ने बताया है कि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर मिलावटी एवं अद्योमानक खाद्य पदार्थों की जांच के लिए टीम का गठन कर छापामार कार्यवाही की गई है। शहरी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह एवं सदर ब्लाक क्षेत्र में एसडीएम सदर परमानंद झा की अगुवाई में चलाए गये छापामार अभियान के दौरान भैंसरहेडी में मावा बनाने वाली 4 इकाइयों से अलग-अलग 7 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

सहायक आयुक्त ने बताया है कि छापामार कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में मावा हाइजेनिक अवस्था में मिला है। विभिन्न मावा निर्माता इकाइयों के पास बरामद हुए 30-40 कुंतल मावे को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर जमीन में नष्ट करा दिया गया है। छापामार कार्रवाई के दौरान भैंसरहैडी में संचालित चार मावा निर्माता इकाइयों के यहां से मावा वनस्पति घी एवं अन्य उत्पाद के साथ नमूने लेकर प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं। प्रशासन की ओर से की गई इस छापामार कार्यवाही से अब दीपावली के पर्व को लेकर मावा बनाने में लगे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top