भगौड़े हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी-अब होगा इतने हजारी

भगौड़े हाजी इकबाल पर इनाम बढ़ाने की तैयारी-अब होगा इतने हजारी

सहारनपुर। खनन माफिया के तौर पर अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने के बाद फर्जी कंपनियों के आधार पर बसपा की मायावती सरकार में चीनी मिले खरीदकर सुर्खियों में आए वांछित भगौड़े पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के ऊपर अब पुलिस द्वारा इनाम बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही खनन कारोबारी के ऊपर इनाम की राशि बढ़कर 50,000 रुपए हो जाएगी। अभी तक भगौड़े पूर्व एमएलसी के ऊपर 25000 रूपये का इनाम घोषित है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि पूर्व एमएलसी एवं खनन कारोबारी हाजी इकबाल के ऊपर 50000 रूपये का इनाम किए जाने की संस्तुति करके डीआईजी के पास फाइल भेजी गई है। अब डीआईजी की भेजी गई उस संस्तुति के ऊपर मोहर लगनी बाकी रह गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि खनन माफिया हाजी इकबाल की तलाश में पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां लगातार लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व एमएलसी भारत को छोड़कर अब दुबई या फिर अन्य किसी देश में भाग गया है।

फिर भी पुलिस द्वारा भगौड़े कारोबारी की तलाश में लगातार भागदौड़ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top