शुरू हुई मतगणना की तैयारी- डीएम ने नियुक्त किए प्रभारी सहायक प्रभारी

शुरू हुई मतगणना की तैयारी- डीएम ने नियुक्त किए प्रभारी सहायक प्रभारी

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 को अंतर्गत 19 अप्रैल को संपन्न हुए पहले चरण के मतदान की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना के दृष्टिगत अधिकारियों को जिम्मेदारियां देते हुए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति कर दी।

शुक्रवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में आज मतगणना स्थल पर मतगणना के दिन होने वाली तैयारियों को लेकर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बैठक की। बैठक में सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम एफ गजेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी बैठक में उपस्थित रहे।


मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग की व्यवस्था, पानी भोजन सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री गेट पार्किंग, मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग संबंधित आदि के संबंध में जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण उत्तरदायित्व ढंग से निर्वहन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को मतगणना कार्मिकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण के लिए, सिटी मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी पास, सीएमओ को चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, एसडीएम, एआरओ पुरकाजी निकिता शर्मा एसडीएम बुढ़ाना मोनालिशा जौहरी, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, एसडीएम तहसीलदार संजय कुमार के साथ साथ खाद्य विभाग, आबकारी विभाग, समाज कल्याण विभाग, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग और फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे ल




Next Story
epmty
epmty
Top