प्रेम दीवानी बेरहम मां मासूम बेटे को ऐसे हाल में छोड़कर प्रेमी संग हुई फुर्र

बिजनौर। प्रेमी के प्यार में बुरी तरह से गहरे तक उतर चुकी बेरहम मां अपने 14 माह के बेटे को घर में पानी के टब में बैठाकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। ड्यूटी खत्म करने के बाद घर पहुंचे पति को जब बेटा रोता बिलखता हुआ मिला तो उसने घर में पत्नी की खोजबीन की, लेकिन वह घर से नदारद मिली। बाद में देर शाम अपने वकील के साथ थाने पहुंची पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार करते हुए प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई।
जनपद बिजनौर के धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतरा निवासी एक युवक का विवाह तकरीबन ढाई साल पहले नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही युवती के साथ हुआ था। युवक के मुताबिक तकरीबन 5 महीने पहले वह नौकरी करने के लिए अपनी पत्नी व बच्चे के साथ हरिद्वार के रोशनाबाद इलाके में जाकर रहने लगा था। वहां पर एक कंपनी में नौकरी कर रहे युवक ने बताया है कि 25 दिसंबर को उसकी पत्नी 14 महीने के मासूम बेटे को पानी के टब के भीतर बैठाकर उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक युवक के साथ फरार हो गई। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर धामपुर गांव में आया। बृहस्पतिवार की देर शाम प्रेमी के साथ फरार हुई महिला अपने वकील के साथ धामपुर कोतवाली पहुंची और पुलिस को अपनी बात बताई। पुलिस ने उसके पति को थाने में बुलाया, लेकिन महिला ने अपने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि विवाहिता को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर अब उसके बयान कराए जाएंगे। इसके बाद ही पुलिस द्वारा कोई आगामी कार्यवाही की जाएगी।