गरीबी यहां भी दे गई दगा-गाड़ी गुजरने के बाद भी युवक को नहीं आई मौत
शाहजहांपुर। कई बार गरीबी और आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति का मौत भी साथ नहीं देती है। जिसके चलते आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलगाड़ी की पटरी पर लेटा युवक ट्रेन के ऊपर से गुजर जाने के बाद भी सकुशल जिंदा निकल आया। हालांकि इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल जरूर हो गया।
बताया जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने के बाद नई नौकरी न मिलने की वजह से एक युवक आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। जिसके चलते उसने जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने का इरादा बनाया और सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोक्ष धाम आश्रम के पास से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। इसी दौरान सामने से धड़धड़ाती हुई मालगाड़ी आ गई। बीच पटरी पर आत्महत्या करने के इरादे से लेटे हुए युवक को जैसे ही मालगाड़ी के ड्राइवर ने देखा तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए तेज रफ्तार से दौड़ रही मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की। लेकिन उस समय तक ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर चुकी थी। इस दौरान रेलवे फाटक से होकर गुजर रहे लोगों ने इस मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके चलते आरपीएफ के जवान तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के नीचे रेल पटरी पर फंसे युवक को बाहर निकाला।
हालांकि इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया था। पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि उसका नाम अंशुल मिश्रा है और नौकरी छूट जाने की वजह से घर में बुरी तरह से आर्थिक तंगी चल रही है। कहीं पर भी नहीं नौकरी नहीं मिल रही है जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। रेलगाड़ी की पटरी पर लेटे युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी युवक को कुछ नहीं होने पर हर कोई हैरान है। वही ट्रेन ड्राइवर की भी लोग प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं। फिलहाल घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।