सीबीआई की छापामारी के बाद डाकघर अधीक्षक ने गोली मारकर...

सीबीआई की छापामारी के बाद डाकघर अधीक्षक ने गोली मारकर...
  • whatsapp
  • Telegram

बुलंदशहर। प्रधान डाकघर के अधीक्षक ने अपने घर के भीतर खुद को गोली का निशाना बनाते हुए सुसाइड कर लिया है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीबीआई द्वारा बीते दिन ही डाकघर में छापा मार कार्यवाही की गई थी।

बुधवार को बुलंदशहर के प्रधान डाकघर के अधीक्षक टीपी सिंह ने सुसाइड कर लिया है। सवेरे के समय अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर डाकघर अधीक्षक ने खुद को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। सीबीआई ने मंगलवार को ही भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनके डाकघर के भीतर छापामार कार्यवाही की थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने वाली पुलिस को अंदेशा है कि सीबीआई द्वारा बीते दिन की गई छापामार कार्यवाही को लेकर डाकघर अधीक्षक परेशान थे।

उधर जानकारी मिल रही है कि मरने से पहले डाकघर अधीक्षक टीपी सिंह ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजें सुसाइड नोट में लिखा है कि वर्ष 2021 की 16 दिसंबर को उन्होंने बुलंदशहर के डाकघर अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया था और इसके बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। सुसाइड करने वाले डाकघर अधीक्षक ने बुलंदशहर के सैदपुर के रहने वाले सुरेश कुमार, तत्कालीन उप डाकपाल और वर्तमान में उप डाकपाल नारहट ललितपुर मनोज, पूर्व मेल ओवरसियर योगेंद्र सिंह, पूर्व मेल ओवरसियर बनवारी लाल और उनके तीन बेटे अरुण, वरुण एवं टेकचंद को शामिल होना बताते हुए लिखा है कि यह सभी लोग उनके ऊपर अनियमित काम करने का दबाव बना रहे थे।



Next Story
epmty
epmty
Top