घर के भीतर गुलदार का कब्जा- परिवार मकान से बाहर- लोगों में दहशत
बिजनौर। मजदूरी करने के लिए गए परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए जंगल से आया गुलदार मजदूर के घर के भीतर घुस गया और अनाज की टंकी पर जाकर बैठ गया। मजदूरी से वापस आया परिवार जब घर के भीतर पहुंचा तो गुलदार को टंकी पर अपना डेरा जमाये देख उनकी हवा खराब हो गई। परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर भागे और मकान को बंद कर बाहर से ताला जड दिया। घटना के संबंध में पुलिस और वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल गुलदार अभी मजदूर के घर के भीतर ही बंद है और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
मंगलवार को नजीबाबाद के मंडावली निवासी रामपाल सिंह प्रजापति परिवार के सदस्यों के साथ मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। रामपाल सिंह प्रजापति का मकान जंगल से सटा हुआ होने की वजह से कहीं से भटक कर आया गुलदार उसके मकान के भीतर घुस गया। दोपहर के समय खाना खाने के लिए जब परिवार वापस लौटा तो घर के भीतर हुई आहट को देखकर वह घबरा गए। डरते हुए झांक कर देखा गया तो भीतर अनाज की टंकी के ऊपर गुलदार ने अपना डेरा डाल रखा था। गुलदार को घर के भीतर देखते ही परिवार के सभी सदस्यों की हवा खराब हो गई और उन्होंने समय रहते मकान का दरवाजा बंद कर उसके ऊपर ताला डाल दिया। जिससे परिवार की जान बच गई। घर में गुलदार घुसा होने की दहशत में आये परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मंडावली थाने से कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घर में गुलदार होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। गुलदार को पकड़कर जंगल में छुड़वाने के लिए वनकर्मी अब गांव में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंडावली क्षेत्र के जंगल में पिछले कई दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों में पहले ही दहशत बनी हुई है सूचना के बावजूद गुलजार को पकड़कर वन विभाग की ओर से जंगल में नहीं छोड़ा गया जिसके चलते आज उसने एक मजदूर के घर के भीतर फ़िलहाल अपना डेरा जमा रखा है