भरभराकर गिरा गरीब का आशियाना- मलबे में दबी बच्ची की मौत

जानसठ। प्रकृति की ओर से दी गई मार के बाद अचानक से भराकर गिरी मकान के छत के मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए। जब तक आसपास के लोगों द्वारा मलबे के नीचे से निकाले गए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जाता। उस समय तक 7 वर्षीय बालिका की मौत हो चुकी थी। दूसरे बालक को चिंताजनक हालत के चलते अस्पताल में इलाज दिलाया जा रहा है। बिलाल
कस्बे के मोहल्ला जुम्मा में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे आस मोहम्मद के मकान की छत आज अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरी। छत के मलबे के नीचे आस मोहम्मद की बेटी सुमायला और उसका बेटा उमेर दब गए। जिस समय यह घटना हुई उस समय पड़ोस की मस्जिद में नमाज का समय हो चुका था, जैसे ही नमाजियों ने मकान की छत गिरी देखी और मौके पर मची चीख पुकार सुनी वैसे ही नमाजी भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास करते हुए मलबे के नीचे दबे दोनों बच्चों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल कर आस मोहम्मद की बेटी सुमाइला को मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आज मोहम्मद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों को आवेदन दे रखा था। लेकिन अभी तक उसका मकान नहीं बन पाया था। जिसके चलते आज हादसा होने से उसकी बेटी की जान चली गई है।