पॉलिटेक्निक के छात्र की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

पॉलिटेक्निक के छात्र की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

कानपुर। दोस्त के घर जाने की बात कहकर अपनी दुकान से निकले पॉलिटेक्निक के छात्र की बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले। पिता ने अपहरण के बाद फिरौती की रकम नहीं देने पर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले ही छात्र का अपहरण हुआ था। फिरौती की रकम बाद में देने की बात कहने पर बदमाशों ने छात्र को छोड़ दिया था।

घाटमपुर के आछी मोहाल पुर्वी मोहल्ले में रहने वाले गिरीश चंद सचान का 20 वर्षीय इकलौता बेटा हर्षित जो झांसी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक कर रहा था बुधवार की देर रात अपनी दुकान से किसी दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकला था। स्टेशन रोड के पास हाईवे किनारे पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने हर्षित को रोका और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी कनपटी पर सीधे गोली मार दी। छात्र को गोली मारने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए छात्र को सीएचसी ले गए। जहां से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में की गई जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आउटर अष्टभुजा प्रसाद व सीओ और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक आउटर ने बताया है कि तहरीर के आधार पर फरार हुए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। पीड़ित पिता ने 6 महीने पहले बेटे का अपहरण करने वालों के अलावा कुछ लोगों पर रंजिश में हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी है।

epmty
epmty
Top