पुलिस का स्पेशल प्लान- अब दो शिफ्ट में चलेंगे ऑटो
गाजियाबाद। महानगर की सड़कों पर दिनोंदिन बढ़ रहे वाहनों एवं ऑटो की संख्या की वजह से हर समय लगे रहने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा अब स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। बनाई गई योजना के मुताबिक अब महानगर में दो शिफ्ट के अंतर्गत ऑटों चलाए जाएंगे। कुछ ऑटो दिन में चलेंगे तो बाकी बचे ऑटो को रात में चलाने की अनुमति दी जाएगी।
दरअसल महानगर में जहां वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है, वहीं सड़कें चौड़ी होने के बजाय लगातार हो रहे अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ रही है। वाहनों की बढ़ती संख्या में ऑटो भी शामिल हैं, जिनके चालक सवारियों को इधर से उधर पहुंचाकर अपनी आजीविका को चलाने में लगे हैं।
लेकिन वाहनों की बढ़ती संख्या की वजह से सड़कों पर लगने वाले जाम में फंसे लोगों को अपना कीमती समय गंवाना पड़ रहा है। जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस इधर से उधर दौड़ भाग करते हुए पसीना बहाती रहती है, लेकिन इसके बावजूद जाम लगने के मामले कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं।
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि यातायात पुलिस द्वारा अब महानगर में जाम के मामलों को नियंत्रित करने के लिए एक स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। महानगर की सड़कों पर तकरीबन 15 हजार ऑटों एवं 6153 ई-रिक्शा पंजीकृत है। जबकि सड़क पर चलने वाली ई-रिक्शाओं की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है। इसलिए सभी ई रिक्शा यूनियन को निर्देश दिया गया है कि वह आगामी 15 दिसंबर तक अपनी ई-रिक्शाओ के रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद सड़क पर बिना रजिस्ट्रेशन पाई गई ई-रिक्शा चालानी कार्रवाई करते हुए सीज की जाएगी। इसके बाद ई रिक्शा चालकों को रूट आवंटित किए जाएंगे। जिसके चलते वह अपने निर्धारित रूट पर ही चल सकेंगे। इसी तरह ऑटो के लिए भी एक प्लान तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत कुछ ऑटो दिन में चलाए जाएंगे तो बाकी बचे ऑटो को रात में चलाने की अनुमति दी जाएगी।