पुलिसकर्मी लॉकडाउन में किसी के साथ दुर्व्यवहार ना करें : डीआईजी दीपक कुमार

पुलिसकर्मी लॉकडाउन में किसी के साथ दुर्व्यवहार ना करें : डीआईजी दीपक कुमार

हमीरपुर उत्तर प्रदेश पुलिस के चित्रकूट रेंज बांदा के डीआईजी दीपक कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन में हैं। पुलिसकर्मी लोगों के साथ दुर्व्यवहार न करें और नागरिक भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें।

चित्रकूट रेंज बांदा के डीआईजी दीपक कुमार ने कमिश्नर गौरव दयाल के साथ शुक्रवार को हमीरपुर जिले की समीक्षा की।




डीआईजी दीपक कुमार ने कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर बुधवार से पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है, हम तभी से कमिश्नर साहब के साथ मंडल के चारों जिलों बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा में लगातार दौरा कर रहे हैं।

डीआईजी दीपक कुमार ने कहा लॉकडाउन में स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन में है। पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि संक्रमण से खुद को बचाते हुए लोगों को भी बचाएं ,उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि वे किसी के साथ दुर्व्यवहार न करें।

कुछ बाहरी लोग यहां भी फंसे हैं, जिनके भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है,चारों जिलों में बाहर मजदूरी करने गए करीब दस हजार लोग यहां आ चुके हैं वोह सभी हमारे रडार पर हैं।

डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करें, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि नागरिकों की जरूरतें पूरी करने के लिए पांच विभाग लगाए गए हैं, उनके वाहनों को न रोकने की हिदायत भी पुलिस को दी गई है। इसके बाद भी यदि किसी नागरिक को किसी तरह की परेशानी होती है तो वे डायल 112 में फोन कर मदद ले सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top