SSP दफ्तर में पुलिस वालों की वकीलों के साथ भिड़ंत-हुआ हंगामा
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पुलिस वालेे की ओर से की गई छेड़छाड़ के मामले की शिकायत लेकर पहुंचे वकीलों की पुलिस कर्मियों के साथ रोके जाने पर भिड़ंत हो गई। जिससे एसएसपी दफ्तर पर हंगामा खड़ा हो गया। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप पर किसी तरह से मामला शांत हो सका।
शुक्रवार को मेरठ बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास एक पुलिस वाले की छेड़छाड़ की शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। वकीलों के मुताबिक महानगर के रोहटा रोड स्थित संगम विहार निवासी एडवोकेट कुलदीप कुमार के परिवार के साथ कॉलोनी में ही रहने वाले एक पुलिसकर्मी और उसके परिवार ने मारपीट कर दी है। मारपीट के बाद जब अधिवक्ता कुलदीप थाने पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो वहां पर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इसी मामले को लेकर शुक्रवार को मेरठ बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता एसएसपी के पास पहुंचे थे। लेकिन एसएसपी दफ्तर पर तैनात सिपाहियों ने केवल दो तीन अधिवक्ताओं को ही अंदर जाने की इजाजत दी और बाकी वकीलों को दरवाजे पर ही रोक दिया। जब बाहर रह गए वकील अंदर जाने लगे तो गेट पर रोके जाने पर अधिवक्ताओं की पुलिस वालों के साथ कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष जोर-जोर से चिल्ला कर एक दूसरे को बुरा भला कहने लगे।
बाद में बार संघ के पदाधिकारी वकीलों ने बाहर आकर दोनों पक्षों को शांत कर बीच-बचाव कराया।