पुलिस टीम ने बचाई नदी में कूदी महिला की जान

झांसी। जिले के एरच थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग होकर सोमवार को बेतवा नदी में कूदी एक महिला की जान पुलिस टीम ने बचायी।
पुलिस ने बताया कि एरच थानन्तर्गत झबरा निवासी राजकुमारी (35) शराबी पति की आदतों से परेशान होकर आज बेतवा नदी में कूद गयी। इसी दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर रही एरच पुलिस को किसी महिला के नदी में कूदने की जानकारी मिली। प्राप्त सूचना पर तेजी से काम करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाविकों की मदद से नदी में कूदी महिला को पानी से बाहर निकाला।
लहरों के साथ लगभग 500 मीटर तक बह चुकी महिला को तुरंत उपचार के लिए बामौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तथा जहां उपचार के उपरान्त महिला का स्वास्थ्य सामान्य है। महिला ने बताया कि पति की शराब की आदत से तंग आकर उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया था।

Next Story
epmty
epmty