पुलिस टीम ने दबोचा 25 हजार का इनामी

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कधई पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रखहा बाजार में युवक को गोली मारकर मृत्यु कारित करने के घटना से सम्बंधित 25 हजार रूपये का इनामिया आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना से सम्बंधित दो आरोपी को पूर्व में पुलिस जेल भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में जनपद के थाना कंधई पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना कंधई के मुकदमा अपराध संख्या 310/2021 धारा 302, 307, 34, 120बी आईपीसी से सम्बन्धित वांछित व 25,000/- रूपये के इनामिया आरोपी तनवीर पुत्र मो0 शब्बीर निवासी ग्राम आममऊ ककहरा थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के ओझला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 01.09.2021 को थाना क्षेत्र कन्धई के रखहा बाजार में मैंने और मेरे दो साथियों ने 02 व्यक्तियों को गोली मारी थी, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी व एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम में थाना कंधई इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह मय पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी अमरनाथ राय मय टीम के साथ मौजूद रहे।
