शादी में खाना खाते समय हुई गोलियों की धांय धांय-पुलिस ने शुरू की जांच
गाजियाबाद। शादी, विवाह एवं अन्य खुशी के मौकों पर हर्ष फायरिंग किए जाने पर रोक के बावजूद गोलियां चलाने के मामले थम नहीं रहे हैं। शादी समारोह के दौरान खाना खाते समय की गई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के डाबर तालाब का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शादी समारोह के दौरान पिस्टल और बंदूक से हर्ष फायरिंग की जा रही है। शादी समारोह में आए एक व्यक्ति के पास पिस्टल नजर आ रहा है तो दूसरे के पास हाथ में बंदूक है। दोनों ही अपने-अपने हत्यारों को हवा में लहराते हुए अपनी हनक दिखा रहे हैं।
बंदूक वाला व्यक्ति जैसे ही हवा में गोली चलाता है तो दूसरी तरफ दिखाई देता है कि वहां पर कुछ लोग खाना खा रहे हैं जिनमें महिलाएं भी मौजूद थी। गोलियां चलते ही समारोह मंे एक अजीब सी दहशत पसर जाती है और लोगों के दम हलक में अटक जाते है। शादी समारोह का खाना और फायरिंग टेंट के भीतर चल रही थी। गनीमत इस बात की रही की बंदूक से चलाई गई गोली किसी को घायल करके नहीं गई। अन्यथा जरा सी चूक होती तो किसी की जान भी जा सकती थी।
उधर वायरल हुए वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही जरूर की जाएगी।