अनाउंसमेंट कर बोली पुलिस- अभी इतने दिन और होगी भयंकर बारिश
कानपुर। बारिश का कहर लोगों के ऊपर आफत बनकर टूट रहा है। भयंकर बारिश की चपेट में आए दो मकान भरभराकर नीचे गिर गए हैं। जिसके चलते पुलिस अनाउंसमेंट करते हुए अब मोहल्लों में जाकर कह रही है कि 4 दिन अभी और भारी बारिश होगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति जर्जर हो चुके मकान में नहीं रहे।
जनपद में हो रही झमाझम बारिश अब चौतरफा अपना कहर बरपा रही है। लोगों के लिये अब आफत बन चुकी बारिश के दौरान महानगर के यतीमखाना एवं साइकिल मार्केट रोड पर तकरीबन 100 साल पुराना जर्जर मकान केवल 7 सेकंड के भीतर देखते ही देखते भरभराकर जमींदोज हो गया है।
मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में गिरते हुए 100 साल पुराने मकान का रिकॉर्ड हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मकान के मलबे में 2 गाड़ियां भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई है।
मौसम विभाग की तरफ से आज सोमवार को बारिश बंद या कम होने की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है। बल्कि 52 जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इनमें लखनऊ, झांसी समेत 27 जिलों में अलर्ट यानी भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है।