नाराज युवक को 12 घंटे में तलाशकर पुलिस ने लौटाई खुशियां

नाराज युवक को 12 घंटे में तलाशकर पुलिस ने लौटाई खुशियां

मुजफ्फरनगर। तमाम भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के बोझ के बीच भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ परेशान हुए आम जनमानस की खुशियां भी वापस लौटाने में लगी हुई है। परिवार के लोगों की किसी बात से खफा होकर घर से गए युवक को महज 12 घंटे के भीतर तलाशकर पुलिस ने परेशान हुए परिवार के लोगों के मुखों पर मुस्कान बिखेरते हुए उन्हें अपनों के बिछड़ने का गम झेलने से बचाया है।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू की खेड़ा पट्टी निवासी आबिद पुत्र शाहिद का तकरीबन 18 वर्षीय पुत्र अब्दुल वकार किसी बात से नाराज होकर बीते दिन घर से चला गया था। ढूंढने में विफल रहे परिवारजनों की ओर से शहर कोतवाली में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद शहर कोतवाल ने लापता हुए युवक को ढूंढने की जिम्मेदारी वहलना चौकी प्रभारी संजय कुमार आर्य के कंधों के ऊपर डाल दी। चौकी प्रभारी संजय कुमार आर्य ने अपनी टीम के साथ सर्विलांस की मदद लेते हुए महज 12 घंटे के भीतर नाराज होकर घर से गए युवक को तलाशकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। लापता हुए बेटे के मिलने से खुश हुए परिवार के लोगों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए उनके अथक परिश्रम की प्रशंसा की और पुलिस टीम का बेटे को ढूंढने के लिए धन्यवाद अदा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top