PM की रैली के मद्देनजर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

PM की रैली के मद्देनजर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पड़ोसी जनपद मेरठ के गांव सलावा में स्थापित किए जाने वाले देश के पहले खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर आयोजित की जाने वाली रैली के लिए जनपद पुलिस की ओर से यातायात प्लान बनाते हुए उसे जारी कर दिया गया है। जिसके चलते वाहन चालकों को निर्धारित किए गए यातायात प्लान के मुताबिक ही अपने गंतव्य को जाना होगा।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 2 जनवरी को पड़ोसी जनपद मेरठ के गांव सलावा में आयोजित की जाने वाली रैली को लेकर निर्धारित किए गए यातायात प्लान को वाहन चालकों की जानकारी के लिए जारी कर दिया गया है। जारी किए गए यातायात प्लान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली से लेकर सलावा गंग नहर पुल तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हरिद्वार से चलकर मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ, गाजियाबाद एवं दिल्ली जाने वाले वाहन गंगनहर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। राजधानी दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों को दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से होते हुए ही अपने गंतव्य को जाना पड़ेगा। इसके साथ ही जनपद के खतौली में बाईपास पर हाइवे-58 के ढलान से उतरकर खतौली एवं रतनपुरी तथा बुढाना की तरफ जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा बुढाना, रतनपुरी से खतौली की तरफ आने वाला रास्ता भी गांव सठेडी में गंग नहर पुल पर पूरी तरह से बंद रहेगा। जनपद पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि मेरठ से चलकर वाया खतौली, रतनपुरी और बुढाना जाने वाले वाहन मंसूरपुर, शाहपुर बुढ़ाना मार्ग का प्रयोग करें। इसी तरह जनपद के बुढाना एवं रतनपुरी से मेरठ एवं खतौली जाने वाले वाहन शाहपुर मंसूरपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। जनपद पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री की रैली में जाने वाले वाहनों के रास्ते का भी निर्धारण करते हुए प्लान जारी कर दिया गया है। जारी किए गए प्लान के मुताबिक बुढाना एवं रतनपुरी इलाके के गांव से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले वाहन रतनपुरी-सलावा मार्ग का प्रयोग करते हुए सलावा पुलिस चौकी के समीप गंग नहर की पश्चिम पटरी पर बनी पार्किंग पर पहुंचेंगे। खतौली क्षेत्र के गांवों से पीएम की रैली में जाने वाले वाहन खतौली शहर से होते हुए अलकनंदा पुल से गुजरकर गांव भैंसी से होते हुए हाईवे पर भैंसी कट से प्रवेश करते हुए रतनपुरी की तरफ चलकर बडसू राजबाहे की पटरी का प्रयोग करते हुए गांव सलावा में पुलिस चौकी के निकट बनी पार्किंग में पहुंचेंगे। जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर एवं अन्य जिलों से आने वाले वाहन ग्राम दादरी जनपद मेरठ से ओवर ब्रिज के नीचे से दाहिने होकर ग्राम कैली के समीप बनी पार्किंग पर पहुंचेंगे। जनपद पुलिस की ओर से आम जनमानस को सलाह दी गई है कि वह पीएम की रैली वाले दिन एंबुलेंस एवं आपातकालीन वाहन के लिये गंग नहर मार्ग का प्रयोग करने से बचें और रैली के दिन अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिये हाईवे-58 का ही प्रयोग करें।



Next Story
epmty
epmty
Top