DM और SSP के निर्देश पर ARTO दफ्तर पर पुलिस का छापा- दलालो की दुकान बंद

DM और SSP के निर्देश पर ARTO दफ्तर पर पुलिस का छापा- दलालो की दुकान बंद

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर के डीएम चंद्र भूषण सिंह एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर शहर के भोपा रोड स्थित एआरटीओ दफ्तर पर पुलिस की ओर से की गई छापेमारी से दलालो एवं माफियाओं में जबरदस्त हड़कंप मच गया। छापेमारी में कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। एआरटीओ दफ्तर पर छापे की भनक मिलते ही अधिकतर दलाल अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। जिसके चलते पुलिस को दलालों को अपने कब्जे में लेने में कामयाबी हाथ नहीं लग सकी।


बुधवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो के साथ शहर के भोपा रोड स्थित एआरटीओ दफ्तर पर छापा मार कार्यवाही की गई। जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े प्रत्येक मामले में दलाल एवं माफिया हर समय सक्रिय किए रहते हैं। इसके बावजूद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में दलालों के माध्यम से एआरटीओ दफ्तर पर सुविधा शुल्क वसूला जाना जारी रहा।


जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की ओर से एआरटीओं को दी गई चेतावनी के बाद दावा किया गया था कि एआरटीओ दफ्तर से दलालो को हटा दिया गया है। एआरटीओ ने सख्ती कर कई दिन पहले आरटीओ दफ्तर के बाहर दलालों की सजी दुकान बंद करने के आदेश दे दिए थे। जिसके बाद आरटीओ ऑफिस के दलालों ने अपनी दुकानों के ताले जड़कर रफूचक्कर हो गए थे।


गौरतलब है कि आज दिनांक 25.05.2022 को एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय एवं एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से उनके काम व दस्तावेजों का जायजा लिया गया। कार्यालय में मौजूद व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गयी। सम्बन्धित अधिकारीगण को समय-समय पर स्कूल बस एवं वाहनों की फिटनेस, रिफलेक्टिव टेप आदि को चैक करने एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियो की छापामार कार्यवाही से काफी समय तक एआरटीओ दफ्तर पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top