POLICE का छापा- प्लास्टिक के बोरों में रखे विस्फोटक बरामद
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कल अवैध पटाखों में विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने आज एक बाजार में छापा मारकर बड़ी संख्या में पटाखे बरामद करते हुए मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कठकुईया बाजार में एक किराना स्टोर के पास एक घनी आबादी में अवैध रुप से पटाखे बेचने की सूचना मिली। इस पर पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची और मौके से दो प्लास्टिक के बोरे में रखे गये अवैध पटाखे बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बरामद पटाखों का वजन करीब 42 किलो ग्राम है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि कुशीनगर के कप्तान गंंज कस्बे में बुधवार को आर्य समाज मंदिर वार्ड में एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखाें में विस्फोट हो गया था। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गये थे।