प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को पुलिस ने उठाकर गाड़ियों में भरा

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को पुलिस ने उठाकर गाड़ियों में भरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 पदों पर हुई शिक्षक भर्ती विवाद के मामले में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस जबरिया अपनी गाड़ियों में लादकर इको गार्डन ले गई, यहां भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बंद नहीं हुआ बल्कि लगातार अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे।

मंगलवार को ओबीसी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंच गए। सवेरे ही विधानसभा पर पुलिस का पहरा नही होने की वजह से अभ्यर्थी विधानसभा के गेट नंबर 1 के पास सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। विधानसभा पर शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत कर उन्हें इको गार्डन जाने की सलाह देने लगे। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस द्वारा उन्हें बलपूर्वक जबरन गाड़ियों में लादकर इको गार्डन ले जाया गया। अनारक्षित की कट ऑफ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है। ओबीसी एवं एससी वर्ग की 7149 सीट जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने जनरल वर्ग एवं ओबीसी वर्ग की कटऑफ के बीच मात्र 0.38 मार्क्स के अंतर पर सीटें भर दी है। ओबीसी वर्ग की 18 हजार से अधिक सीटें हैं। ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मात्र 2637 सीटें मिली हैं। जबकि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 फ़ीसदी की जगह महज 3.86 फीसदी ही आरक्षण दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top