वारंटियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस

वारंटियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस

हापुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए वारंटियों एवं वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में जनपद पुलिस की ओर से अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए वारंटियों एवं वांछितों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस ने गुलावठी के मोहल्ला पीरखां के रहने वाले सलीम पुत्र मोहम्मद सद्दीक को दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वारंटी को गिरफ्तार करके थाने लेकर आए उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र एवं ध्रुव सिंह ने आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी की और उसे अदालत के सामने पेश किया। जहां से वारंटी को जेल रवाना कर दिया गया है।


एक अन्य मामले में थाना पिलखुवा पुलिस से उपनिरीक्षक मनवीर सिंह तथा कांस्टेबल ऋषि कुमार ने एससी एसटी एक्ट में वांछित ग्राम अचपल गढी निवासी दीपक तोमर पुत्र अमन सिंह तोमर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।

Next Story
epmty
epmty
Top